चुनाव से पहले बिहार की जनता को सीएम का बड़ा तोहफा, 8 हजार शिक्षकों की बहाली जल्द

Sanjeev Shrivastava

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बहाली की प्रक्रिया अब तेज कर दी गई है. नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तैयारियां तेज कर दी है. 15 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षकों के मामले पर अपनी राय दी साथ ही कैबिनेट बैठक में शिक्षकों को बड़ा तोहफा भी दिया।

एक बार फिर से सूबे में 8000 से अधिक शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति होनी है बताया जा रहा है कि इन स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र पूरे होने तक शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी सूत्रों से खबर आ रही है कि शारीरिक शिक्षकों का मामला पदवर्ग समिति तक पहुंच चुका है.

वही देखा जाए तो बिहार में शारीरिक शिक्षकों की भारी कमी है उसी कमी को देखते हुए 8000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इससे पहले 2006 -2007 में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी.

Share This Article