चेंबर का ताला तोड़कर 17 हजार के कृषि उपकरणों की चोरी, कुर्सी-टेबल..बर्तन समेत कई सामान गायब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के कैमूर से है। जहां भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पढ़ौती गांव के सिवाना में स्थित एक चेंबर के ताले को तोड़कर उसमें पड़े करीब 17 हजार रुपये की कीमत के कृषि उपकरणों की चोरी का मामला सामने आया है। यह मामला किसान प्रसून कुमार मिश्र के खेत से संबंधित चेंबर का बताया गया है।

इसको लेकर किसान प्रसून कुमार मिश्र ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगाई है। जिसमें बताया है कि मेरा खेतीबारी का पक्का चैंबर गांव से दक्षिण नहर फाल के पास नहर रोड के किनारे स्थित है जिसमें खेती बारी से संबंधित उपकरण, कुर्सी टेबल, बर्तन आदि अन्य सामग्री रखी जाती है।

शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे जब घर के लोग चैंबर पर गए तो देखा कि चोरों ने 25 अगस्त की रात्रि में चैंबर का ताला और लोहे का दरवाजा तोड़कर अंदर रखे गये कृषि यंत्र तथा कुर्सी आदि सामग्री चोरी कर ली थी। चोरी गये सामानों में फाइबर की कुर्सी 12 जिसकी कीमत करीब 10000 रुपये,  खेती में काम आनेवाले कुदाल, खंती, दांव, हंसिया, रिंच, पेचकश आदि कीमत करीब  3000 रुपया,  छोटा गैस सिलेंडर, गैस स्टोव, कुकर एवं स्टील बर्तन कीमत करीब 4000, चोरी गये सामानों की कुल कीमत लगभग सत्रह हजार (17000) रुपया है। इस चोरी से मेरी खेती पर बहुत बुरा असर पड़ेगा तथा भविष्य में अन्य किसानों को भी परेशानी होगी। चोरों का पता लगाकर मेरा चोरी गया सामान बरामद करने की कृपा करें।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article