मुंगेर जिला में कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला थाना के सामने बाइक सवार उचक्कों ने मुंगेर जिला के भाजपा महिला नेत्री सह विधानसभा प्रभारी अंजू रानी उर्फ अंजू भारद्वाज के गले से सोने का चैन छिनतई कर हुए फरार।भाजपा नेत्री ने इस संबंध में कासिम बाजार थाना में शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के जिला अध्यक्ष, सहित अन्य भाजपा नेता महिला थाना पहुंच गए।
सोमवारी पूजा के लिए गई थी झारखंडी मंदिर।
मुंगेर जिला के वरिष्ठ भाजपा नेत्री अंजू भारद्वाज मुंगेर विधानसभा के प्रभारी सह एसबीएन कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य सोमवार होने के कारण अपने घर के पास ही महिला थाना के सामने स्थापित झारखंडी शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गई थी पूजा करके लौटने के क्रम में उचक्कों ने उनके गले से सोने का चेन उड़ा लिया।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार को मैं झारखंडी मंदिर पूजा के लिए जाती हूं ।इस सोमवार भी मैं सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास मंदिर के लिए निकली।मैं पूजा अर्चना कर वापस लौट रही थी कि तभी महिला थाना के पास ही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो उचक्के तेजी से आए और मेरे गले से।सोने का चेन पर झपट्टा मारा जिससे सोने का चेन बीच से ही टूट कर आधा उचक्कों के हाथ में चला गया और आधा मेरे हाथ में रह गया।मैं शोर भी मचाई लेकिन वे दोनों बाइक से भागने में कामयाब हो गए। जबकि इस इलाके में थाना भी है और थाना की दूरी भी चंद कदमों की है। ऐसे में थाना के पास अगर इस तरह की वारदात हो रही है तो कहीं ना कहीं पुलिस का खौफ अपराधियों में नहीं रहा है।वही झारखंडी मंदिर में प्रत्येक सोमवार को अधिक भीड़ रहती है तो प्रशासन क्यों नहीं आसपास के इलाके में सुरक्षा कड़ी करती है। यह घटना साबित कर रही है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। पुलिस का खौफ अपराधियों पर नहीं रहा है।बाहर हाल महिला नेत्री ने लिखित रूप में शिकायत
कासिम बाजार थाने में दर्ज कराई है और सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई है और मामले के छानबीन में जुट गई है।