NEWSPR डेस्क। मुंगेर में चेहल्लुम त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातारण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी मुश्तैदी से जुट गयी है। जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी के नेतृत्व में पूरा प्रशासनिक महकमा बुधवार को शहर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया।
इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर का जायजा लिया। बुधवार को डीएम व एसपी ने शहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया। किला परिसर से निकल कर मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए पूरा महकमा मीरग्यास चौक पहुंचे। जहां पर पहलाम कमिटि और प्रशासनिक स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाता है। वहां रूक कर जायजा लिया, वहां से निकल कर पूरी टीम पूरबसराय होते हुए नयागांव, जरबेहरा हाते हुए वापस लौट गये। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले दो बार से लोग चेहल्लुम का त्यौहार गाइड लाइन के तहत मना रहे थे।
इस बार कोरोना संक्रमण का स्तर कम है। इस बार लोग चेहल्लुम पर्व मनाने की तैयारी जोरो पर की है। शहर में किस स्थान पर कंट्रोल रूम बनाया जायेगा, कहां-कहां सीसीटीवी कैमरा लगेगा और कहां-कहां पर फोर्स की तैनाती होगी इसकी समीक्षा की गयी। विधि व्यवस्था संधारण और जनता में प्रशासन और पुलिस का विश्वास पैदा करना है। असमाजिक तत्वों पर कैसे नजर रखी जायेगी। इसका जायजा लिया गया। पहलाम कमिटि के सदस्य भी वोलियेंटर के रूप में रहेंगे। मौके पर एसडीओ सदर सत्येंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ सदर नंदजी प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट