हिंदू धर्म के पावन पर्व चैती छठ की शुरुआत हो चुकी है और इसकी शुरुआत के साथ चैती छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में एक अलग ही हर्षोल्लास और भक्तिभाव देखने को मिल रहा है। एक और जहां महापर्व चैती छठ के दूसरे दिन यानि कि खरना के दिन छठ करने वाली व्रतियों ने प्रसाद बनाकर छठी मैया को चढ़ा कर भोग लगाया।
तो आज चैती छठ पर्व का तीसरा दिन है, जहां आज डूबते सूरज को अर्घ दिया जाएगा,जिसके बाद कल उगते सूरज को अर्घ देने के साथ छठ पर्व का समापन हो जाएगा।