NEWSPRडेस्क । पुर्वी चम्पारण के मोतिहारी जिले से एक वायरल विडियो सामने आया है। जिसमे पताही थाना के अंतगर्त एक चौकीदार घूस ले रहा है। लोग अपनी परेशानियां और शिकायतें ले कर थाना जाते हैं, ताकि थाना में बैठे सिपाही उनकी परेशानी का हल निकल सके। लेकिन पताही थाना में लोगों को आपनी परेशानी वहां के चौकीदार दिनेश को बतानी पड़ रही है। जो काम थाना के स्टाफ को करना चाहिए वो थाना के चौकीदार कर रहे हैं।
इससे थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद की छवि भी खराब हो रही है। धारा 144 के तहत और मकान बनाने की बात कर रहे लोग जिन्हें वह रुकवाना चाहता है और पुलिस कर्मियों के द्वारा कर्रवाई ना होता देख बार-बार विनती करते हैं। जिसके बाद थाना के स्टाफ ने ही दिनेश चौकीदार का नाम बताते हुए कहा कि जाकर उससे मिल लो। दिनेश चौकीदार उसे थाना के गेट पर ले जाकर 144 का रिपोर्ट पकड़ीदयाल एसडीओ ऑफिस भेजने के लिए रिश्वत की मांग की और जब रिश्वत मिल गया तो बोला कि जाओ तुम्हारा काम हो जाएगा। थाने के रक्षक इतने भ्रष्ट हो चुके हैं कि छोटे-छोटे चिंदी चोरी से भी बाज नहीं आ रहे पताही कि कानून व्यवस्था इतनी लाचर हो गई है कि रिपोर्ट तो दर्ज नहीं होती जल्दी मगर आपको लूट बहुत जल्दी लिया जाता है| अब तो लोग थाना जाने से भी कतराते ,कि कहीं हम अपनी किसी काम के लिए अगर थाना जाते हैं| तो कहीं वर्दी वाले डाकू हमें लूट ना ले अगर जल्द ही ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो यहां की जनता ऐसे पुलिसकर्मियों से सहायता लेने की बजाय लूट के डर से कोई गलत कदम न उठाने लगे।