छठ पूजा के लिए ईंख को तालाब में गाड़ने के दौरान डूबकर 16 वर्षीय युवक की मौत

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- ईंख को तालाब में गाड़ने के दौरान एक 16 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गयी। यह घटना भभुआ थाना अंतर्गत मारिचाव गांव की बतायी जाती है। मरिचांव गांव में ताबाल में ईंख डालने के लिए गांव के राजेश सिंह का 16 वर्षीय पुत्र अंकित सिंह की डूबकर मौत हो गयी।

युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पता चला है कि रविवार की शाम छठ पूजा के गांव के तालाब में अंकित ईख गाड़ रहा था। ईंख गाड़ने के दौरान ताबाल में अंकित डूब गया और उसकी मौत हो गयी। इधर मौके पर पहुंचे जिला पार्षद भभुआ विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने बताया कि जनप्रतिनिधि व भभुआ थाना की पुलिस पहुंच कर ग्रामीण की सहायता से पूरी रात तालाब में जाल से अंकित का खोजबीन किया गया।

मगर रात में युवक का कहीं अता पता नहीं चला। सोमवार की सुबह होने पर ग्रामीण तालाब में कूद कर युवक के शव को निकाला व पोस्टमार्टम के लिए युवक के शव को सदर अस्पताल भभुआ लाया गया। जिला पार्षद विकास सिंह ने बताया कि वरीय पदाधीकारियों बात कर तत्काल सरकार से मुआवजा मृतक के आश्रितों को दिलाया जायेगा।

मौके पर प्रखंड प्रमुख गुरु प्रताप सिंह, वीर प्रताप पटेल, अजित पटेल, धर्मेंद्र गोंड, व्यंत सिंह, रासिद खान उपस्थित रहे।

Share This Article