छठ महापर्व के दौरान चार बाइक कि टक्कर से आए हुए लोगों में दो की मौत,पुलिस को नहीं पड़ी कोई भनक।

Patna Desk

 

अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित फ्लाईओवर पर रविवार रात डेढ़ बजे चार बाइक की टक्कर में छह से अधिक लोग घायल हो गए थे। बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि अधमरे स्थिति में पुल पर लोग गिरे थे और एक युवक फ्लाईओवर के नीचे गिरे थे।

घटना के बाद डायल 112 की टीम ने pmch अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एक कि मौत देर रात हो।गई और एक युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य लोगों का अलग अलग निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

वही घटना की जानकारी जब अगमकुआं थाने की पुलिस से ली गई यो तो बताया कि इस तरह की कोई घटना ही नही हुई। जबकि छठ महापर्व को लेकर वरीय पदाधिकारी का निर्देश जारी हुआ था सभी थाना के पुलिसकर्मी छठ महापर्व को लेकर सड़क पर रहेंगे। बावजूद इसके अगमकुआं थाना की पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी।

वही PMCH TOP के मुताबिक छह दोस्त छोटी पहाड़ी इलाके में किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम से डेढ़ बजे रात को घर की ओर जा रहे थे। और फ्लाईओवर पर चढ़ते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार की बाइक ने टक्कर मार दिया। जिसके कारण एक युवक फ्लाईओवर के नीचे चला गया अन्य लोग फ्लाईओवर पर बेहोसी की हालत में गिरे पड़े थे।

Share This Article