छठ महापर्व को ले महादलित परिवार के लोग सूप और दौरा बनाने में जुटे।

Patna Desk

 

मुंगेर जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के मकससपुर मोड़ पे महादलित के लगभग 25 परिवार के द्वारा छठ के दो माह पहले से ही छठ में उपयोग होने वाले बांस के बने सूप और दौरा बनाने में जुट गए। इन्ही महादलित परिवारों के हाथों से बने सूप में भगवान भास्कर और छठी मैया को अर्घ्य दिया जाता है। महादलित परिवार के लोगों ने बताया की जिस तरह से इस धंधे में काफी मेहनत है उस तरह से इसमें पैसे नहीं मिलते है। एक बांस को 300 रुपया लगता है । फिर उसे कटना छाटना उसे सूप और दौरा बनाने का काफी लंबा प्रक्रिया अपनाने के बाद सूप और दौरा बनाया जाता है । जिसका उस हिसाब से पैसा नही मिल पाता है। एक सूप जो 70 से 80 रुपया में बिकता हैं । जबकि एक बांस से मात्र 5 या 6 सूप ही बन सकता है । और इसको बनाने में पूरा परिवार लगा रहता है। साथ ही बताया की सरकार के तरफ से जो योजना चलाई जा रही वो काफी नही है।

Share This Article