शशिकांत
बोकारो। चास पुलिस चोरी का एक ऐसा मामला सुलझाने में कामयाबी पाई है। जिसका चोरी का ट्रक झारखंड में और उस पर लदा सामान बिहार से बरामद किया गया है। यहां रोचक बात यह है कि यह सारा सामान छत्तीसगढ़ के लिए भेजा गया है। चास पुलिस ने मामले ट्रक के चालक और माल खरीददार को भी गिरफ्तार किया है।
चास से रायपुर के लिए निकली थी ट्रक
इसकी जानकारी आज चास थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई। पुलिस ने बताया कि बीते 27 जुलाई को चास थाना क्षेत्र के अमर ट्रांसपोर्ट एजेन्सी गुरुद्वारा चास के ट्रक संख्या CG15AC – 1353 पर श्री विनायक स्टील चास से 24,480 मिट्रीक टन सीट लोड किया गया था जिसे रायपुर एम पी स्टील ट्रेडर्स रायपुर स्टेशन रोड पहुंचना था, परंतु उक्त ट्रक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंची थी। उसके चालक एवं मालिक का मोबाईल नम्बर भी बन्द पाया जा रहा था। जिस सम्बन्ध में संजय कुमार जैन के लिखित आवेदन के आधार पर चास थाना कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
रांची पहुंच गई गाड़ी, बदल गया नंबर प्लेट
अनुसंधान के क्रम में एक टीम का गठन किया गया गुप्त सूचना के आधार पर यह पता चला कि कांड में प्रयुक्त वाहन रांची रातु रोड के किसी गैराज के पास खड़ा है, इस सूचना के सत्यापन के कम में एक टाटा एलपीटी बारह चक्का ट्रक संख्या CG04JB – 3581 को रातु थाना क्षेत्र अन्तर्गत तिलता चौक रोहित बांडी गैरेज के पास थाना रातु जिला रांची के पास खड़ा पाया गया। ट्रक के इंजन एवं चेचिस नम्बर के मिलान करने पर वही ट्रक पाया गया।परंतु नम्बर प्लेट बदला हुआ पाया गया ।जिसे विधिवत जब्ती सूची बनाकर 6 अगस्त को जब्त किया गया।
सामान को बिहार के रोहतास में बेचा
अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आया कि उक्त वाहन का खलाशी मुकेश मुण्डा से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया की उक्त माल को सलीम स्टील वर्क्स मेन रोड तिलौथु ग्राम भदसा थाना अमझोर जिला रोहतास में उतारा गया है । टीम के द्वारा 8 अगस्त को सलीम स्टील वर्क्स मेन रोड तिलौथु ग्राम भदसा थाना अमझोर जिला रोहतास बिहार में जाकर विधिवित छापामारी किया गया तो वहां से इस कांड के चोरी गये 24.480 मिट्रीक टन लोहे के चादर को बरामद किया गया तथा दुकान के मालिक वसीम रजा को गिरफतार किया गया है साथ ही ट्रक खलाशी मुकेश मुण्डा को भी गिरफतार किया गया है।