NEWSPR डेस्क। छपरा में भूमि विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक की पहचान रामपुकार राय के रुप में हुई है. जो कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में पल्स पोलियो व टीकाकरण कार्यक्रम के सुपरवाइज़र थे।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से ही जमीन का विवाद चल रहा था, जिसको लेकर कई बार पंचयती भी की गई। पर विवाद नहीं सुलझा। मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के लोग विवादित जमीन पर घर का निर्माण करा रहे थे, उसी के विरोध में दूसरे पक्ष के लोग लाठी डंडे से लैस लोग वहां पहुंच गये और हमला कर दिया। जिसमें 7 लोग जख्मी हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में भर्ती कराया गया है। यहां पर इलाज के दौरान रामपुकार राय की मौत हो गई, जबकि उनके पिता लालबिहारी राय की स्थित देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।