छपरा रेल मंडल के सैकड़ों गेटमैनों को कार्यमुक्त करने के आदेश से मचा हड़कंप

PR Desk
By PR Desk

मनोरंजन पाठक

छपरा: वरिष्ठ रेल मंडल इंजीनियर के आदेश से छपरा रेल मंडल के अधीन रेलवे समपार फाटकों पर कार्य कर रहे सैकड़ो गेटमैन को कार्यमुक्त करने का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. नोटीफिकेशन मे बिना किसी कारण बताएं कार्यमुक्त करने के आदेश से उन सभी कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। इसको लेकर सहायक मंडल इंजीनियर के समक्ष कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन देते हुए अपना रोष प्रकट किया है।

बताते चलें कि केन्द्रीय रेल मंत्रालय के आदेश से सेवानिवृत्त हुए फौजी लोगों को संविदा के आधार पर विभिन्न रेलखंडो मे रेल फाटकों पर गेटमैन का कार्य लेने का नोटिफिकेशन जारी हुआ था जिसके आधार पर प्रतिवर्ष कार्य के अनुसार इन सेवानिवृत्त फौजियों से सेवा लिया जा रहा हैं विगत कुछ दिन पहले बिना किसी कारण बताएं कार्यमुक्त करने का आदेश पत्र जारी किया गया है जिससे उनके सामने विकट परिस्थिति आ खड़ी हुई है।

सहायक मंडल इजीनियर को जानकारी नहीं

सहायक मंडल इंजीनियर छपरा के समक्ष आज दर्जनों कर्मचारियों ने उपरोक्त आदेश के विरूद्ध अपना रोष व्यक्त किया है उन्होने रेल विभाग के कई वरीय अधिकारीयों के खिलाफ पैसे लेकर मनमाने तरीके से कार्य लेने व पैसे नही देने वालो को कार्यमुक्त करने का आरोप लगाया है. वही सहायक मंडल इंजीनियर से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होने इस मामले में कुछ भी बोलने पर अनमभिज्ञता जाहिर की व उपरी विभागीय आदेश पत्र व सूची का हवाला देते हुए उक्त कर्मचारियों के छंटनी करने की बात कही है.

छंटनी का कारण बताए अधिकारी

वही कर्मचारियों ने आदेश पत्र के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की व अचानक से छंटनी करने का कारण बताने की मांग की है उन्होने बताया कि आदेश पत्र में कोई स्पष्ट कारण नही बताया गया है जिससे हम सभी आश्वस्त हो सके. अगर हमारी मांगे नही मानी जायेगी तो हम विभाग के विरूद्ध धरना प्रदर्शन करेंगे.

Share This Article