NewsPRlive-सारण जिले के मशरक, इसुआपुर, मढ़ौरा, अमनौर आदि थाना क्षेत्रों में अब तक 39 लोगों की मौत तथा दर्जन भर के बीमार होने के मामले की जांच के लिये एसआइटी का गठन किया गया है. जिसका नेतृत्व सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार सिंह करेंगे.
इस टीम में कुल 31 पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. जिनमें तीन डीएसपी स्तर के पदाधिकारी शामिल है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी. उन्होंने कहा कि मद्य निषेध विशेष समकालीन अभियान चलाकर पिछले 48 घंटें में भारी कार्रवाई की गयी है. जिसमें 126 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ-साथ 2206 लीटर महुआ चुलाई व कच्ची शराब विनष्ट की गयी है.