छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट को लेकर प्रतिकुलपति से मिला एबीवीपी।

Patna Desk

 

 

भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा जारी पार्ट 2 के रिज़ल्ट में सैकड़ों छात्रों को पेंडिंग कर दिया गया है जिससे उन्हें पार्ट 3 फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है।इसको लेकर एबीवीपी ने प्रतिकुलपति से मिलकर इसके निदान की मांग की।

विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर ने कहा की पार्ट 1 एवं पार्ट 2 के कई छात्रों का कॉल आया जिन्हे एब्सेंट कर दिया गया है। इसके बाद इस संबंध में प्रतिकुलपति मिलकर वार्ता में हुई जिसके बाद प्रतिकुलपति ने कहा है की फॉर्म भराने के साथ ही इस समस्या को तेजी से निपटाया जायेगा। पार्ट 2 के छात्रों का अगर रिजल्ट पेंडिंग भी है तो वो सभी पार्ट 3 फॉर्म भर सकते हैं वहीं पार्ट 1 में जिनका पेंडिंग है वैसे छात्र भी आवेदन जमा कर सकते हैं जिसपर तुरंत कार्रवाई की जायेगी,इसको लेकर परीक्षा नियंत्रक से भी बात करेंगे।

Share This Article