छात्र की संदिग्ध हालत में मौत, परिजन बोले- लड़के ने आत्महत्या की है…कारण नहीं पता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है। जहां एक लड़के की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। मौत से परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। मामाले की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। हालांकि बताया जा रहा कि लड़के ने सुसाइड किया है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।

मंगलवार रात परिजन उसे बोलेरो से लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। मृतक नाजीरपुर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले की सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। छात्र की मौत का कारण पता लगाने के जुट गई है। इधर, मृतक के परिजनों ने बुधवार को थाने में आवेदन देने की बात कही है।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने आत्महत्या की बात बताई है। अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही कुछ पता चलेग। हालांकि परिजनों ने कुछ बताया नहीं कि छात्र ने अगर आत्महत्या की है तो क्यों की है।

Share This Article