छापेमारी करने गई पुलिस पर फायरिंग वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई थी पुलिस

Patna Desk

 

भागलपुर:  जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों पर अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध खनन के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को एसटीएफ टीम एवं माइनिंग टीम, स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने पांच बालू तस्करों को गिरफ्तार किया है। मौके से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को भी जप्त किया है। जिसकी जानकारी मंगलवार को सिटी एसपी राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि छापेमारी के दौरान बालू तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, हालांकि इसमें कोई हताहत की घटना नहीं हुई है। एसपी ने आगे बताया कि अवैध खनन का वीडियो वायरल हुआ था वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की गई। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तहसूर घाट पर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान अवैध खनन मामले में तीन अवैध बालू लोड ट्रैक्टर एक स्कॉर्पियो को जप्त किया गया है। एवं पांच बालू तस्करों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने बताया की अवैध खनन बालू को पासिंग करने वाले गिरोह के स्कॉर्पियो भी जप्त कर लिया जाए गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article