छापेमारी करने पहुंची मद्य निषेध की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, ASI घायल।

Patna Desk

मुंगेर में विशेष अभियान के तहत अवैध महुआ शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना पे छापेमारी करने गई मध निषेद की टीम पे आदिवासी ग्रामीणों ने किया हमला,छापेमारी के दौरान घरों से शराब और महुआ जावा मिलने पर गृह स्वामी को गिरफ्तार करने के विरोध करते हुए मध निषेद विभाग के टीम पे बांस बल्ली से किया हमला । एक एएसआई गंभीर रूप से घायल और दो को आई हल्की चोट ।

सरकार के सख्ती के बाद बिहार पुलिस और एएलटीएफ की टीम के द्वारा लगातार पहाड़ी इलाका से लेकर दियारा के इलाकों तक शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया वही इन अभियानों में कई बार स्थानीय लोगों का विरोध भी मध निषेध विभाग और पुलिस की टीम को झेलना पड़ता है । ताजा मामला में जब एलटीएफ की टीम के द्वारा मुंगेर में बरियारपुर थाना क्षेत्र के उब्भी वानवर्षा जो की पूर्णता आदिवासी इलाका है वहां पर 7 से 8 वाहनों से 35 से 40 की संख्या में पहुंचे मध निषेध विभाग के द्वारा छापेमारी अभियान चला रही थी।

तो उस समय ही छापेमारी के दौरान मध निषेध विभाग की टीम ने कई घरों से निर्मित महुआ शराब और महुआ जावा बरामद किया और इस मामले में गृह स्वामी को अरेस्ट कर ला रहीं थी तो उसी समय कुछ महिलाओं के द्वारा टीम का विरोध किया जाने लगा । और देखते ही देखते पूरा गांव के द्वारा मध निषेद टीम को घेर लिया गया और हमला कर दिया गया । हमाल के दौरान सभी कर्मी भाग गाड़ी में बैठ गए पर चार पांच कर्मी पीछे रह गए जिस पे आदिवासी ग्रामीणों के द्वारा बांस बल्ले से हमला कर दिया गया । जिसमे एक एएसआई शशि रंजन कुमार बुरी तरह घायल हो गए । साथ ही एक दो अन्य कर्मियों को पथराव में हल्की चोटें आई । और पकड़ाए लोगों को भी ग्रामीणों ने छुड़वा लिया ।।

Share This Article