औरंगाबाद जिला में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है ऐसा ही मामला एक शिक्षा विभाग से सामने आया है जहां एक शिक्षक पिछले कई वर्षों से अपने छोटे भाई के नाम पर आंख में धूल झोंक कर एक विद्यालय में वर्षों से कार्यरत है मामले का खुलासा तब हुआ जब तत्कालीन नगर पालिका के अध्यक्ष रहे रईस आजम खान उर्फ छोटन खान ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से इस मामले में ऑनलाइन शिकायत की और उक्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मंजू प्रसाद ने 31 जुलाई को पूरे मामले की सुनवाई करते हुए अपने कार्यालय से उक्त शिक्षक का वेतन स्थापित कर देने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया और इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की।
लेकिन हैरान कर देने वाली बात तब देखने को मिली जब जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के जांच के आदेश के बाद भी उक्त शिक्षक विद्यालय में कार्यरत रहा और उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बहरहाल ऐसे फर्जीवाड़ा शिक्षक पर कारवाई कब होती है यह तो देखने वाली बात है।