नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों की खोज में निकले सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर और गया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चकरबंधा पचरुखिया जंगल में पुलिस ने भारी मात्रा में आईडी बरामद किया है हालांकि कार्रवाई वह बरामदगी से संबंधित पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चकरबंधा करीबा डोभा लडुआही पहाड़ सहित जंगल इलाके में सीआरपीएफ कोबरा के साथ औरंगाबाद पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान लगभग 170 आईडी बरामद की है वहीं कई आईडी को बम निरोधक दस्ता द्वारा डिस्फीवज भी किया गया है नक्सलियों ने पुलिस की एक्टिविटी देख जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले हैं सीआरपीएफ और बिहार पुलिस में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है