जंगलो में पुलिस ने भारी मात्रा में किया आईडी बरामद, सर्च अभियान में अभी भी लगी है पुलिस।

Patna Desk

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों की खोज में निकले सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर और गया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चकरबंधा पचरुखिया जंगल में पुलिस ने भारी मात्रा में आईडी बरामद किया है हालांकि कार्रवाई वह बरामदगी से संबंधित पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चकरबंधा करीबा डोभा लडुआही पहाड़ सहित जंगल इलाके में सीआरपीएफ कोबरा के साथ औरंगाबाद पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान लगभग 170 आईडी बरामद की है वहीं कई आईडी को बम निरोधक दस्ता द्वारा डिस्फीवज भी किया गया है नक्सलियों ने पुलिस की एक्टिविटी देख जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले हैं सीआरपीएफ और बिहार पुलिस में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है

Share This Article