जंगल में चला सुरक्षा बलों का छापेमारी अभियान, भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के एच.के गुप्ता कमांडेंट के द्वारा आसूचना प्राप्त हुई। 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के एच.के गुप्ता कमांडेंट के आदेशानुसार रामवीर कुमार (सहायक कमांडेंट) के नेतृत्व में ई समवाय बीबीपेसरा के एक टीम एवं 159/G बटालियन कमांडेंट कमलेश सिंह 205 कोबरा व बिहार पुलिस थाना लुटुआ के सयुंक्त कार्यबल द्वारा एक सर्च अभियान की योजना बनाई गयी।

अभियान के योजना के अनुसार टीम छकरबंधा क्षेत्र के बनारवा जंगली इलाके में खोज के उपरांत निम्नलिखित विस्फोटक सामाग्री पाई गयी। जिसका विवरण निम्न प्रकार है। 05 किलो विस्फोटक पदार्थ (01 प्रेशर IED), 250 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बनारवा क्षेत्र चकरबंधा में भाकपा माओवादियों के लिए गढ़ माना जाता है।

लगातार चल रहे ऑपरेशन से नक्सलियों के पाव उखड रहे है। इसी कड़ी में उनके द्वारा गुफा छुपाकर रखे गए डेटोनेटर को बरामद कर बर्बाद कर दिया गया। इलेक्ट्रिक डेटोनेटर का इस्तेमाल नक्सलियों के द्वारा आईईडी लगाने में किया जाता है ताकि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया जा सके।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article