जंगल में बकरी चराने गयी छात्रा की हत्या, मोबाइल के रिंग से परिजनों ने शव को ढूंढा, पुलिस कर रही छानबीन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा के बंधा गांव के पास जंगल में बकरी चराने गयी आठवीं कक्षा की छात्रा की टांगी से काटकर अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी। छात्रा की पहचान बंधा गांव के रहनेवाले राम सकल सिंह की बेटी मंशा कुमारी के रूप में है। बीते शनिवार की देर शाम बंधा गांव के पास जंगल से छात्रा का शव मिलने पर ग्रामीणों व परिजनों ने इसकी अधौरा पुलिस को दी गयी।

शनिवार की रात लगभग 11 बजे पुलिस को उक्त छात्रा के टांगी से काटकर हत्या की सूचना ग्रामीणों द्वारा दिये जाने पर नक्सल प्रभावित होने एवं घनघोर जंगल होने के कारण पुलिस रविवार की सुबह मौके पर पहुंची और बंधा गांव से छात्रा के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले आयी। जहां से एक बार फिर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया। बताया जाता है कि उक्त छात्रा अधौरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंधा वन में आठवीं कक्षा की छात्रा है।

अधौरा थानाध्यक्ष ने बताया कि  छात्रा के हत्या के कारण या फिर किसी पर कोई आशंका परिजनों द्वारा नहीं बतायी गयी। पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है। लड़की मोबाइल रखती थी जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि बीते शनिवार की दोपहर छात्रा बकरी लेकर चराने के लिए अपने गांव के बगल में जंगल में गयी थी। छात्रा के पास मोबाइल था। बकरी चराने गयी छात्रा जब शाम तक नहीं लौटा और बकरी वापस आ गयी। तब घरवालों की बेचैनी बढ़ने लगी कि अभी मंशा घर क्यों नहीं आयी। इसके बाद परिजन छात्रा की खोजबीन के लिए निकल पड़े।

खोजते खोजते परिजन गांव के बगल के जंगल में शनिवार की शाम लगभग आठ बजे के आसपास पहुंचे। बीच बीच में परिजन लगातार छात्रा के मोबाइल पर फोन करते रहें। फोन करते करते जब परिजन व ग्रामीण जंगल के पास पहुंचे तो मोबाइल रिंग व लाइट की रोशन देख लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि मंशा का शव जंगल में पड़ा हुआ है और उसके सिर पर टांगी से वार किया गया है। इसके बाद परिजन शव को लेकर बंधा गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना अधौरा पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों के अनुसार मंशा के सिर पर टांगी से मारकर हत्या की गयी है।

कैमूर जिले के पुलिस अधीक्षक  राकेश कुमार ने बताया कि छात्रा का शव 24 घंटे से अधिक समय का हो गया था। ऐसे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल से शव को पटना भेजा गया है। पोस्टमार्टम में सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गयी है। परिवार वालों द्वारा किसी के खिलाफ कोई शक या नामजद प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article