जगदानंद पर हुआ सवाल तो कुर्सी छोड़कर चल दिये तेजस्वी, तेजप्रताप के बयान पर भी साधी चुप्पी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को जातिगत जनगणना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अक्सर उनके साथ रहने वाले और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आज नहीं दिखे। इस बारे में पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से सवाल किये, जिसके बाद उन्होंने कुर्सी छोड़कर वहां से चले गये। यही नहीं उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव पर भी चुप्पी साध ली।

दरअसल राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कई दिनों से RJD ऑफिस नहीं जा रहे हैं। कयास लगाये जा रहे हैं कि वो नाराज चल रहे हैं। आपको बता दे रविवार को छात्र राजद की बैठक हुई थी। इस बैठक में संबोधित करते हुई तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को हिटलर कह दिया था। साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया था कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं होती है। ये बातें उन्होंने इशारों ही इशारों में जगदानंद सिंह को बोला था। बताया जा रहा है कि जगदानंद सिंह तेजप्रताप के इसी बयान से नाराज हैं और उसके अगले दिन से वो ऑफिस नहीं जा रहे हैं। आपको बता दे आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर भी तेजप्रताप यादव ने खुले मंच से जगदानंद सिंह पर तंज पता था।

तेजस्वी यादव पर्दे के पीछे भले जगदानंद सिंह को मना रहे हों लेकिन सच्चाई यही है कि वह इस मसले पर वह मीडिया के सामने बोलने से बच रहे हैं, क्योंकि जगदानंद सिंह की नाराजगी और तेजप्रताप के बयान को लेकर सवाल किया गया तो तेजस्वी यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर उठ गए। शायद तेजस्वी को अंदाजा था कि उनसे जगदानंद सिंह और तेजप्रताप को लेकर सवाल किया जा सकता है। उनके साथ-साथ पार्टी के दूसरे नेता भी वहां से चले गए.

Share This Article