जज पर रायफल तानने वाले होमगार्ड की मौत, जज आवास में बेसुध हालत में मिले थे, PMCH में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया में 15 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे होमगार्ड जवान ने पटना के PMCH में आज दम तोड़ दिया। उनकी मृत्यु सोमवार सुबह करीब 1 बजे हुई है। इसके बाद खगड़िया सहित बिहार के होमगार्ड संघ में नाराजगी देखी जा रही है। आज खगड़िया समाहरणालय के पास शब को लेकर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की गई।

गौरतलब है कि मृतक जवान पर फैमली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश ने आर्म्स दिखाने के मामले में FIR दर्ज किया था। जबकि होमगार्ड जवान सहित उनके परिवार और होमगार्ड संघ की तरफ से जज के ऊपर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में जिला स्तरीय टीम की जांच भी चल रही थी। अब परिजनों का आरोप है कि होमगार्ड जवान के आवेदन पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

मृतक होमगार्ड जवान के साथ जिले के फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के आवास पर मारपीट हुई थी। इसी मामले को लेकर उनकी तरफ से मुफसिल थाना में आवेदन दिया गया था। लेकिन पुलिस ने इस मामले में जज के आवेदन पर मृतक के खिलाफ FIR दर्ज किया था। जबकि मृतक के आवेदन को पुलिस की तरफ से कोई अहमियत नहीं दी गई।मृतक होमगार्ड जवान को जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक उनका संघ चुप नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि उसके साथ जज के आवास पर मारपीट हुई थी, जिसके कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है।

खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article