जदयू की बैठक खत्म, नीतीश कुमार ने दिया ये बयान, केंद्र से BJP का इस तरह करेंगे सफाया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जदयू की राष्ट्रीय तीन दिवसीय बैठक खत्म हो गई है। वहीं बैठक से निकलने के बाद नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना। एक साथ मिलकर केंद्र सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो सफलता हमें मिलेगी। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली जाएंगे और जो विपक्षी दल है उनके साथ बातचीत होगी।

वहीं कांग्रेस की दिल्ली में आज हुई रैली पर मुख्यमंत्री ने कहा यह अच्छी बात है।  बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने उस बयान से पलट गए जिसमें उन्होंने बीजेपी को 50 सीटों पर समेटने का दावा किया था। नीतीश ने कहा कि वो सीटों की बात नहीं करते हैं लेकिन जब सभी विपक्षी दल एक होंगे तो बीजेपी का सफाया तय है।

शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बोलते हुए कहा था कि वे बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के काम पर लग गये हैं। नीतीश ने कहा- 2024 चुनाव में अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें तो भाजपा 50 सीटों पर आ जाएगी।

Share This Article