जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के बनने के बाद छोटे-बड़े सभी कार्यकर्ताओं को मिलेगा उनका हक संजीव श्रीवास्तव

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू नेता संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार जिस प्रकार विकास कर रहा है उसी प्रकार आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में आपसी समरसता बनी रहेगी।

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा युवा पीढ़ी के विकास के लिए कार्य करते रहे हैं। इन्होंने गांव, मोहल्ले, टोले को एक साथ जोड़कर, सड़कों का जाल बिछाकर जिस प्रकार बिहार के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने में सफल हुए। ठीक उसी प्रकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में भी बहुत बड़ा काम किया है। इसी साल 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षको को नियुक्ति पत्र बांटकर रोजगार को बढ़ावा देने का काम किया है।

 

जदयू में जितने लोग जुड़े हैं उनका भी पार्टी पर परिवार के सदस्य की तरह हक है और इस बात को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाखूबी समझते हैं। इसलिए नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाने के बाद से कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है।

 

श्री श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि हमलोग नीतीश कुमार जी में आस्था रखते हैं, आपकी कार्यशैली की पूरी दुनिया मुरीद है। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपके सानिध्य में छोटे-बड़े सभी कार्यकर्ताओं का बराबर हक मिल जाएगा।

Share This Article