जडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी और लालू प्रसाद यादव पर बड़ा तंज कसा है । उन्होंने कहा की जो लालू यादव ये बोल रहे है की संविधान को खतरे में है तो उसपे उन्होंने कहा की लालू प्रसाद यादव को संविधान खतरा में जरूर लगेगा क्योंकि संविधान ने ही उन्हें सजा दिया है।ईडी और सीबीआई की कार्रवाई से लालू प्रसाद यादव परेशान है इसलिए खतरा जरूर लगेगा इसके साथ ही उन्होंने कहा की लालू प्रसाद यादव ने जो संविधान को तोड़कर गलती किया है उसकी सजा तो जरूर मिलेगी परिवार के साथ।संविधान पर इन्हें खतरा लग रहा है मगर संविधान पूरी तरह से सुरक्षित है।
उन्होंने काग्रेस पार्टी द्वारा अभी तक बिहार में 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा न करने पर कहा की कांग्रेस को राजद कुछ करने नहीं दे रही है हाथों को बंद कर रखा है ।लालू को अपने बेटियों को जिताने ने से फुर्सत नहीं है
लालू के लिए बेटा बेटी परिवार उसके बाद कांग्रेस पार्टी आती है चिंता नहीं है कांग्रेस की कांग्रेस तरप रही है तो तड़पते रहे लालू को चिंता नहीं है उसकी राहुल गांधी गांधी के बिहार के भागलपुर में 20 अप्रैल को चुनावी सभा पर कहा राहुल गांधी एक ही सीट पर क्यों चुनाव प्रचार कर रहे हैं कांग्रेस के साथ महाकठबंधन में छुआछूत और भेदभाव किया जा रहा है ।कांग्रेस के पास राजनीतिक रूप से खोने के लिए कुछ बचा नहीं है।कांग्रेस का मेरा सुझाव है ऐसे दलों से कांग्रेस बदला ले साथ ना रहे ।बिहार में लालू प्रसाद यादव के अनुमति के बगैर कांग्रेस मुस्कुराती भी नहीं है
महागठबंधन के द्वारा लोकसभा के चार सीटों पर हो रहे हैं 19 तारीख को मतदान में जीत के दावे पर कहा पहले महागठबंधन के नेता निर्दलीय से जीत कर दिखाएं ।
महागठबंधन के नेता ही महागठबंधन के प्रत्याशियों के विरोध में चुनावी मैदान में आ चुके हैं नवादा में राजद के विधायक ही उनके विरोध में उतर चुके हैं।
एनडीए को जनता वोट देकर विजई बनाएगी महागठबंधन ख्वाब ना देखें।