जदयू सांसद करते हैं दारू बेचने व अफीम की खेती करने का काम, जदयू विधायक अपने ही सांसद पर लगा रहे ये आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जदयू के विधायक ने जदयू के सांसद पर शराब तस्करी, गांजा की खेती और अफ़ीम का कारोबार करने के आरोप लगाया है। मामला भागलपुर का है। भागलपुर ज़िले में गंगोत्री जाति से गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आरोप है गंगोत्री जाति के ही भागलपुर सांसद अजय मंडल पर।वायरल वीडियो जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सह गोपाल मंडल की पत्नी के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान का बताया जा रहा है। जो पंचायत चुनाव के आचार संहिता का उल्लंघन भी बताया जा रहा है। वीडियो में गोपाल मंडल अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

वायरल वीडियो में गोपाल मंडल इस्माईलपुर प्रखण्ड के चंडिकास्थान में अपनी पत्नी सह जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। संबोधन के दौरान विधायक ने सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो ट्रैक्टर पर दारू बेचता हो, अफ़ीम की खेती करता हो, वह हमारा संसद हैं।

यहां के जनता जनार्दन ने सांसद को वोट देकर जिताया लेकिन वे कभी जनता के दुखदर्द को देखने तक के लिए नही आते। कोरोना, बाढ़, कटाव में नदारद रहे सिर्फ मुख्यमंत्री के आगमन पर उनके साथ रहते हैं। इस बार जनता उनको सबक सिखाएगी।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article