NEWSPR DESK-भागलपुर वैसे तो सावन के महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों शिव भक्त अपनी मन्नतें लेकर सुल्तानगंज पहुंचते हैं. लेकिन कुछ श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो रिश्तो की डोर को मजबूत करने आते हैं.
ऐसे ही एक शिव भक्तों की टोली जो माता सीता की नगरी जनकपुर ( नेपाल ) से हर साल सावन के महीने में सुल्तानगंज आते हैं. भक्तों की स्टोरी में अधिकतर महिलाएं होती हैं जो अपने आप को प्रभु श्रीराम के रिश्तेदार बताती हैं. सभी महिलाएं पारंपरिक गीत गाते झूमते हुए भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए देवघर जा रहे हैं. माता सीता की नगरी जनकपुर से सुल्तानगंज पहुंचेहैं.