NEWSPR डेस्क। भागलपुर अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगा कोठी चंपानगर के विशाल सभागार में विद्यालय द्वारा जनजाति गौरव दिवस सप्ताहिक समारोह के अंतर्गत बिरसा मुंडा के रूप में रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा अरुण से पंचम तक के भैया बहनों द्वारा बिरसा मुंडा, आदिवासी पुरुष एवं महिला के रूप में अपने आप को सजा कर प्रतियोगिता में भाग लिया।
कुछ भाई बहनों ने बिरसा मुंडा के चित्र बनाकर भी प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ भागलपुर विभाग के सहयोगी कार्यकर्ता विनोद कुमार, प्रधानाचार्य नीरज कौशिक, शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य नीरज कौशिक ने कहा कि हम स्वयं शासित होते हैं स्वयं शासक बन कर। अपना हो शासन अपना हो देश, हमारा देश हमारा शासन बिरसा मुंडा के द्वारा कहा गया था। आज स्वप्न साकार होते देख रहे हैं।
प्रभारी प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि विद्या भारती की ओर से संचालित समस्त शिशु विद्या मंदिरों में समय-समय पर अनेक प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित होती है इसी के निमित्त यह बिरसा मुंडा साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें आज रूप सज्जा प्रतियोगिता विद्यालय में आयोजित है।
विभाग सहयोगी कार्यकर्ता विनोद कुमार ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का विकास होता है तथा उनके कौशल में निखार आता है। समय समय पर विद्यालय में इस प्रकार का कार्यक्रम होना चाहिए।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अशुतोश कुमार कक्षा पंचम, द्वितीय स्थान मोहित कुमार कक्षा अरुण एवं तृतीय स्थान निशा कुमारी चतुर्थ ने प्राप्त किया जिन्हें विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मंच संचालन एवं अतिथि परिचय शशि भूषण मिश्र द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में लगभग सत्तर भैया बहनों ने भाग लिया। इस अवसर पर भागलपुर विभाग के सहयोगी कार्यकर्ता विनोद कुमार, प्रधानाचार्य नीरज कौशिक, प्रभारी प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद ,मनोज तिवारी ,शशि भूषण मिश्र, उपेंद्र प्रसाद साह, सुबोध झा, सुबोध ठाकुर, संजीव ठाकुर, शशिकांत गुप्ता, अभिजीत आचार्य, अमर ज्योति, दीपक कुमार, गोपाल प्रसाद सिंह, अंजू रानी ,सुप्रिया कुमारी, कविता पाठक एवं ललिता झा उपस्थित थे।
श्यामानंद सिंह, भागलपुर संवाददाता