NEWSPR डेस्क। पटना : बिहार में 5 सालों बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान सीएम ने करीब 200 लोगों की फरियाद सुनीं। इसी दौरान एक फरियादी सीएम के पास आकर बताया कि मुझे अपने भीतर ब्लैक फंगस का लक्षण लग रहा है। फरियादी के इस बात को सुनते हुए सीएम असहज हो गए, जिसके बाद फरियादी युवक को स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक सीएम जनता में क्रमवाइज लोगों की फरियाद सुन रहे थे, इसी दौरान एक फरियादी उनके पास आया और कहा कि ब्लैक फंगस का लक्षण दिख रहा है, जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने पूछा, किसे? तब युवक ने जवाब दिया कि मुझे। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गया, हालांकि सीएम ने उक्त फरियादी को स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिया।