जनता दल यूनाइटेड की ओर से भागलपुर में 18 जुलाई को आयोजित की जाएगी संगठनात्मक समीक्षात्मक बैठक, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे शिरकत।

Patna Desk

 

भागलपुर,जनता दल यूनाइटेड भागलपुर शाखा द्वारा आगामी 18 जुलाई को भागलपुर प्रमंडल का एक दिवसीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक रखी गई है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे इस बैठक में भागलपुर बांका नवगछिया एवं महानगर संगठन जिला के सभी कार्यकर्ता इसमें मौजूद रहेंगे सभी जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है 2024 का लोकसभा चुनाव। गौरतलब हो कि 2024 का लोकसभा चुनाव है इसको लेकर जदयू ने कमर कस ली है वही भागलपुर प्रमंडल जदयू के प्रभारी प्रह्लाद सरकार ने बताया कि 2024 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए सबक सिखाने का दिन है, वहीं उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का जाना तय है जनता महंगाई और बेरोजगारी देख रही है इसलिए भारतीय जनता पार्टी को जनता जड़ से उखाड़ फेंकेगी,वहीं उन्होंने केंद्र सरकार को 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि इस 9 साल में भाजपा मालामाल है और जनता फटे हाल है हर जिले में बीजेपी के कार्यालय जनता की पैसों को ठग कर बनाया गया है यह कहीं से सही नहीं है जनता जवाब देगी।

Share This Article