जनता दल (यूनाइटेड) भागलपुर शाखा द्वारा “ग्राम संसद सद्भाव की बात” कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक और “जाति आधारित जनगणना” पर चर्चा।

Patna Desk

 

भागलपुर,आज भागलपुर में जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा आयोजित राज्यव्यापी अभियान “ग्राम संसद, सद्भाव की बात” कार्यक्रम मे भागलपुर जिले में समापन के उपरांत पार्टी के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच समीक्षात्मक बैठक की गई साथ ही प्रदेश कार्यालय द्वारा निर्देशित आगामी कार्यक्रम “जाति आधारित जनगणना को लेकर भाजपा के द्वारा किए जा रहे षड्यंत्र का पोल खोल” और “कर्पूरी चर्चा” की तैयारी को लेकर कई बिंदुओं पर वार्ता की गई। यह बैठक प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रभारी प्रह्लाद सरकार के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह और महानगर जिला अध्यक्ष डॉ. राजदीप राजा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई इस बैठक में तमाम राष्ट्रीय एवम प्रदेश पदाधिकारीगण, वर्तमान एवम पूर्व सांसद, विधायक एवम विधान पार्षद, प्रदेश कार्यालय से नियुक्त विधानसभा प्रभारी, जिला कार्यालय से नियुक्त विधानसभा प्रभारी एवम प्रखंड प्रभारी, जिला कार्यकारणी के पदाधिकारीगण, विभिन्न प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवम महानगर अध्यक्ष, सभी नौ प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवम महानगर के सैक्टर अध्यक्ष और विभिन्न प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, प्रखंड, महानगर के पदाधिकारीगण मौजूद थे, यह जानकारी जिला जनता दल यूनाइटेड भागलपुर शाखा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शिशुपाल भारती ने दी।

Share This Article