NEWSPR डेस्क। वैशाली में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है। यह दिनदहाड़े दर्जनों राउंड फायरिंग करने से पीछे नहीं हटते। मामला कटहरा ओपी क्षेत्र के बखरीदुआ गांव का है। जहां पिछले 2 दिनों से जन्माष्टमी को लेकर मेला लगा हुआ है। मेला घूमने आए कुछ मनचलों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की।
एक संगीतमय कार्यक्रम में हुए विवाद को लेकर मारपीट की और जब इस बात की जानकारी मिलने पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए तब इन मनचलों ने अपने पास से हथियार निकाल कर फायरिंग शुरू कर दिया। जिसके बाद सभी वहां से चलते बने। बताया जा रहा कि 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई।
जिसमें आधा दर्जन से अधिक खोखा बरामद किया गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। वहीं मारपीट में घायल दुकानदार का महुआ अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है।
वैशाली से प्रिंस राज की रिपोर्ट