NEWSPR डेस्क। आज जन्माष्टमी है और गोपालगंज के प्राचीन गोपाल मंदिर में इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। हथुआ राज परिवार ने जन्माष्टमी पर गोपाल मंदिर को भव्य रूप से सजावट कराया है। पिछले दो साल से कोरोना की वजह से जन्माष्टमी का उत्सव नहीं मनाया गया लेकिन इस बार जन्माष्टमी को लेकर खास तैयारियां की गई है।
रात के 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव होगा। इसके बाद छठियार तक गोपाल मंदिर में झूला का कार्यक्रम चलेगा। गोपाल मंदिर के संयोजक हथुआ राज के महाराजा मृगेंद्र प्रताप शाही ने बताया कि जन्माष्टमी उत्सव को पूरी परंपरा के साथ मनाया जायेगा और महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा।
वहीं मंदिर के पुजारी आशुतोष तिवारी के मुताबिक इस प्राचीन गोपाल मंदिर में 18वीं सदी से जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाता है। यह बिहार का पर्यटक स्थल है, जहां राज्य भर से श्रद्धालु जन्माष्टमी के मौके पर पूजा करने आते हैं।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट