जन्म देने के बाद बच्चे का मुंह नहीं देखी मां, अब बच्चे के लिए सड़क पर दे रही धरना…

Sanjeev Shrivastava

Sheikhpura : जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकेंद्रा मोड़ के पास सड़क जाम है। यहां अस्पताल से एक बच्चे की चोरी के बाद पीड़ित परिवार ने सड़क जामकर अपने हक में न्याय की मांग कर रहा है। और लगातार सरकार और प्रशासन की कारगुजारी पर सवाल खड़ा कर रहा है। पीड़ित परिवार ने अस्पताल प्रशासन की लापहवाही को लेकर भी गंभीर आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल की कुव्यवस्था का भी जिक्र किया है।

दरअसल एक सप्ताह पहले चकेंद्रा निवासी मुस्कान देवी पति अरविंद कुमार ने प्रसव पीड़ा के बाद शेखपुरा सदर अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन जन्म के बाद नवजात अस्पताल से गायब हो गया। और अस्पताल से प्रसूता को खाली हाथ घर वापस होना पड़ा। वहीं अस्पताल परिसर में लगा सीसीटीवी (CCTV) कैमरा भी बंद पड़ा हुआ है। वहीं इन सब मामलों के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने चुपी साध लिया है। तो दूसरी तरफ जांच में जुटी पुलिस अधिकारी भी मानों मौन बैठे हुए हैं।

अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर कड़ी सुरक्षा का दावा करने वाले जिला अस्पताल आखिर कितना लापरवाह है कि अस्पताल से नौवजात बच्चा गायब हो गया।   

Share This Article