जन्म मृत्यु व जाति प्रमाण पत्र में एक्सपायर्ड पाये गये मामलों में नियमानुसार कारवाई का डीएम ने दिया निर्देश।

Patna Desk

 

 

सोमवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक सोमवारीय बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा लोक सेवाओं का अधिकार अंतर्गत जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र में समय सीमा के बाहर (एक्सपायर्ड) पाए गए मामलों में नियमानुसार कारवाई करने का निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने कार्यालय अंतर्गत लंबित सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए इत्यादि से संबंधित मामलों में शीघ्र माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रति शपथ पत्र दायर करना सुनिश्चित किया जाए। सबसे अधिक लंबित मामले मोहनिया अंचल कार्यालय में 10 है।

Share This Article