NEWSPR डेस्क। जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बोधगया के एक होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जाति धर्म के आधार पर वोट बैंक को तैयार कर रही है। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सीमांचल की चिंता सताने लगी है।
भाजपा के नेता पर कोई भरोसा का उम्मीद है? भाजपा को कोई आग ना लगी तो 24 और 25 को अमित शाह सीमांचल क्यों आ रहे हैं। सीमांचल में ही क्यों नफरत और डर जो भाजपा का मूल मंत्र है बांटो डर पैदा करो नफरत पैदा करो। तिहाड़ीयों को नाश करने में भाजपा का सबसे बड़े योगदान है।
भाजपा ने नफरत की राजनीति कर पूरे देश में अलगाववाद पैदा कर रही है जिसका परिणाम है कि लोग डर के साए में जी रहे हैं। उन्होंने स्थानीय नेताओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी गरीबों की रही है। उन्होंने कहा कि 2024 और 2025 के चुनावों को देखकर भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है जिसे कभी बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
वहीं पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी का तीन दिवसीय मंथन सह प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. मंथन सह प्रशिक्षण शिविर में निर्णय लिया जाएगा जन अधिकार पार्टी किसके साथ गठबंधन करेगी, जिसका आज शाम में खुलासा कर दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद्र सिंह, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार कन्हैया, प्रदेश महासचिव भवानी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव सहित कई अन्य लोग शामिल थे।