NEWSPR डेस्क। जिला प्रशासन कटिहार द्वारा बरारी में जन सुशासन शिविर का अयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान ही जल नल योजना में हुए भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व विधायक नीरज कुमार और कटिहार डीडीसी के बीच तू तू मैं हो गयी। मामला इतना बढ़ गया की सांसद, विधायक व पदाधिकारियों के सामने ही पूर्व विधायक नीरज कुमार ने डीडीसी की क्लास लगा दीl
पूर्व विधायक ने यहां तक कह दिया की यदी बरारी के किसी भी पंचायत में लोगों को नल का जल मिला हो तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे l पूर्व विधायक ने डीडीसी पर अभियंता व संवेदक के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया हैंl मामला डीडीसी के जांच के आदेश देने के आश्वासन के बाद शांत हुआ।
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट