जन स्वाथय कल्याण समिति के प्रदेश सचिव डॉ एल वि सिह ने ज़रूरत मंद लोगों के बिच किया कम्बल वितरण

Patna Desk

 

जन स्वाथय कल्याण समिति के प्रदेश सचिव डॉ एल वि सिह ने ज़रूरत मंद लोगों के बिच कम्बल वितरण किया । वही झारखंड के अध्यक्ष सरिता पांडे के द्वारा

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के अध्यक्ष सरिता पांडे, अ. भा पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार चंदरापुरी इत्यादि लोग मौजूद थे।

 

-वैशाली जिले के वैशाली प्रखंड क्षेत्र के मतैया पंचायत के ग्राम मतैया निवासी जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के प्रदेश सचिव डॉ एल वि सिह ने अपने घर पर आज की दोपहर हजारो विकलांग, विधवा, बुजुर्गो के बिच कमबल का वितरण किया। सांथ ही सभी माताओ बहनों से आशीर्वाद लिया। और कहा की आपलोगो का आशीर्वाद रहा तो आगे भी इसी जनसेवा भावना से सामाग्री का वितरण करते रहेंगे।

वही झारखंड से आए हुए सरिता पांडे ने बताई की मानव सेवा से बढ़कर कोई भी सेवा नहीं है गरीब निस्सहाय लाचार व्यक्तियों की लगातार सेवा को लेकर डॉ सिंह को नेशनल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है और श्री डाँ एल वि सिह के द्वारा पुरे बिहार में नि:सहाय व्यक्तियों के बिच हमेशा जरूरत के समान बांटते रहते हैं ।

चाहे जाड़ा का महीना हो या आगलगी हो, बाढ़ हो सभी लोगो के सेवा में लगे रहते है। एवं कोरोना काल मे भी पुरे बिहार में झिड़काव से लेकर राशन ,कपड़ा,माक्स, सेनिटाइजर,साबुन,गलौपस , इत्यादि समानो का वितरण पुरे जोड़ सोर से किऐ थे । श्री सिंह प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ठंड को देखते हुऐ जगह जगह निसहाय व्यक्तियों के बीच कम्बल का वितरण कर रहे है।जिससे जनसेवा भी होता है।और आम लोगों में एक अच्छी संदेश भी जाती है।

TAGGED:
Share This Article