जब आपे से बाहर हो गये बिहार के एक मुखिया, जमकर लगाये ठुमके, बार-बाला लचकाती रही कमर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क | समस्तीपुर में एक मुखिया बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं| कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने भीड़भाड़ इकट्ठा करने पर रोक लगा रखा है| शादियों में नाच-गाना व डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबन्दी है| इसके बावजूद सरकार के इस गाइड लाइन को लोग नहीं मान रहे हैं| हर दिन लोगों की मनमानी के मामला सामने आ रहे है|

मुखिया जी एक वीडियो में बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते नज़र आए है| वायरल वीडियो समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गढ़सिसई गांव का बताया जा रहा है| स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में शादी समारोह के लिए ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था| जिसमें कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार पंचायत के मुखिया रतन कुमार ने बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाने लगे|

स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी समारोह को लेकर बार-बालाओं को डांस के लिए बुलाया गया था| इसी कार्यक्रम के दौरान अन्य लोगों के साथ-साथ मुखिया ने भी ठुमके लगाए, जिसका वीडियो वायरल हो गया| वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है|

इस मामले पर मुखिया रतन कुमार ने कहा कि दोस्त की शादी में लोगों ने जबरदस्ती डांस करवा दिया| इधर, दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय और एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार कुछ भी बोलने से इंकार किया|

 

Share This Article