जमशेदपुर वासियों को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी सौगात, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी 3 सुविधाएं लोगों को समर्पित की

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को जमशेदपुर वासियों को स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी तीन सुविधाएं समर्पित की, जिसमें पहली सुविधा धातकीडीह में अटल क्लिनिक के रुप में प्रदान की गई। यहां स्थानीय लोगों को छोटी-मोटी तकलीफों के लिए दूसरे अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं होगी। अटल क्लिनिक में एक चिकित्सक, दो नर्स, एक फार्माशिस्ट एवं एक सफाईकर्मी मौजूद रहेंगे.

दूसरी सुविधा में जमशेदपुर को रिजनल वैक्सीन कोल्ड स्टोरेज सेंटर के रूप में मिली जहां एक साथ पांच लाख डोज सुरक्षित रखा जा सकेगा। इस सेंटर से कोल्हान के तीनों जिलों में वैक्सीन की सप्लाई हो सकेगी। इससे समय की काफी बचत होगी। इस सेंटर में आधुनिक सुविधायुक्त वॉकिंग कूलर एवं वॉकिंग फ्रिजर स्थापित किया गया है। इसे जरूरत पड़ने पर कहीं भी ले जाया जा सकता है। कूलर एवं फ्रिजर में ऑटो जेनरेटर लगा है, जो बिजली गुल होने पर ऑटो स्टार्ट हो जाएगा। इससे फ्रिजर का तापमान बरकरार रहेगा।

शहरवासियों को तीसरी सुविधा डायलिसिस सेंटर के रुप में मिली। सदर अस्पताल खासमहल में आज से तीन बेड का डायलिसिस सेंटर शुरू हो गया। डायलिसिस सेंटर के खुल जाने से किडनी के मरीजों को काफी सहूलियत होगी। ऐसे मरीज को पहले निजी अस्पतालों में डायलिसिस कराने जाना पड़ता था। बीपीएल एवं गरीब मरीज (72 हजार रूपये वार्षिक आय वाले) का इस सेंटर में नि:शुल्क डायलिसिस हो सकेगाM जबिक गरीबी रेखा से ऊपर आय वर्ग वालों को शुल्क चुकाकर डायलिसिस कराना होगा। हालांकि शुल्क निजी अस्पतालों से काफी कम होगा, जो अभी तय नहीं किया गया है। इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया। मौके पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, स्थानीय पंचायत प्रतिनिध, जिले के उपायुक्त, सिविल सर्जन, एसीएमओ, सहित अन्य मौजूद थे।

Share This Article