NEWSPR डेस्क। लालू यादव को जमानत मिलने के बाद वह अब तक जेल से बाहर नहीं आए हैं। जेल से रिहा नहीं होने के पीछे कुछ ऐसी मुसीबतें जिस कारण लालू यादव को अगले दो-तीन दिनों तक और जेल में ही बिताना पड़ेगा।
बता दें कि चारा घोटाला में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को जमानत मिल गई है। उन्हें 22 अप्रैल को ही झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। फिर भी वह जेल से बाहर नहीं आए हैं। हालाकं 22 अप्रैल को बेल मिलने के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि लालू यादव अगले दो दिनों में जेल से रिहा हो सकते लेकिन रविवार को भी उनके जेल से आने का रास्ता साफ नहीं हुआ।
सोमवार को फिर से झारखंड हाई कोर्ट में जब दोबारा न्यायिक कामकाज शुरू होगा तब हाईकोर्ट से बेल आर्डर नेट पर अपलोड होगा। उसके अगले दिन मंगलवार को आदेश की प्रति प्राप्त की जा सकेगी। या तो उसी दिन या उसके अगले दिन निचली अदालत में बेल बांड भरना होगा। ऐसे में पूरी प्रक्रिया होने में दो से तीन दिनों का समय लगना तय है।
वहीं कहा जा रहा कि 22 अप्रैल को लालू यादव को जब झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिली उसी दिन दोपहर में हाई कोर्ट से जुड़े एक वकील का निधन हो गय। अधिवक्ता के निधन के कारण कोर्ट में न्यायिक कार्य दोपहर 2 बजे से बंद हो गया। वहीं अगले दो दिन शनिवार और फिर रविवार होने के कारण कोर्ट की छुट्टी है। इस कारण से लालू के बेल पेपर को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुक्रवार से आगे नहीं बढ़ पाया है।