मुंगेर जिला अंतर्गत लौह नगरी जमालपुर की बेटी कोशिकी कश्यप ने बीपीएससी में 103 वां रैंक ला बनी एसडीएम किया मुंगेर का नाम रौशन । कहा इस मुकाम तक पहुंचने में फैमिली का काफी सहयोग मिला ।
बीपीएससी में मुंगेर जिला के कई युवाओं ने अपना परचम लहरा कर मुंगेर का नाम रौशन किया । इसी कड़ी में एक नाम कोशिकी कश्यप जो मुंगेर मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर लौह नगरी के नाम से जाने जाना वाला जमालपुर में एक किसान देवेश कुमार सिंह की बड़ी बेटी है जिसने बीपीएससी परीक्षा में 103 वा रैंक ला बनी एसडीएम। मीडिया से बात चीत में कौश्कि कश्यप ने बताया की वो दो बहने ही है । मां एक हाउस वाइफ है और पिता किसान साथ ही बताया की वो नवोदय विद्यालय से 12 th करने के बाद दिल्ली में रह बीए और पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री ली और फिर बीपीएससी के लिए सेल्फ और कुछ कोचिंग में तैयारी के बाद उन्होंने बीपीएससी परीक्षा दिया जिसमे वो सफल हुई और एसडीएम बनी । जिसमे उनके परिवार खास कर मां पिता का काफी योगदान है । छोटी बहन कश्यप भी बंगलौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है । वहीं साथ ही कहा की उनके पैरेंट्स ने कभी भी यह नहीं समझा की उनका कोई बेटा नही है । हमेशा पढ़ने के।लिय प्रेरित किया । बीपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए कहा की आप पहले अपना लक्ष्य निर्धारित कीजिए और उसे सफल करने में जुट जाइए ।