NEWSPR डेस्क। भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के ईशीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीनगर में जमीनी विवाद को लेकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें मो. कलीमुद्दीन उम्र 55 वर्ष की बायें हाथ की अंगुली कट गयी। वही ग्रामीणों एवं परिजनों को जानकारी मिलते ही आनन फानन में रेफर अस्पताल पीरपैंती पहुँचा कर प्राथमिक उपचार करवाया गया।
हाथ की नाजुक स्थिति होने की वजह से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। इस घटना को लेकर समाज सेवी नेपाली पांडेय के द्वारा ईशीपुर थाना अध्यक्ष को सूचना दी गई। मायागंज में पीड़ित व्यक्ति का फर्दबयान के माध्यम से आवेदन लिया गया। इस आवेदन के माध्यम से मो.अलीम, मो.जावेद, गुलशेर, गफार मुस्ताक, सोमरा, मुन्ना ,साहेब, नसीम, अपताप को आरोपित नाम दर्ज कर कानूनी करवाई कर न्याय की गुहार लगायी।
वहीं मो.कालीमुद्दीन ने बताया कि 29 अगस्त को सुबह 7बजे गांव से घूमकर अपने घर आया। तो देखा कि मेरा निजी रास्ता में उपरोक्त नाम दर्ज आरोपित के द्वारा रास्ता में मिट्टी भर रहा था। तो मेरे द्वारा पूछे जाने के बाद सभी लोगों ने मार पीट करने लगा। जिसमें उन लोगों के पास धारदार हथियार से मेरे गर्दन पर वार किया। तो बचने के लिए हाथ से पकड़ लिया। जिसमे मेरी अंगुली कट गयी। यहाँ तक कि मेरी बेटी पत्नी के साथ मारपीट करने लगी। ईशीपुर थाना के द्वारा घटना की जानकारी लेने पर बताया गया कि आवेदन प्राप्त होते ही दोषियों पर कानूनी करवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर