जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, लंबे समय से चल रहा था मसला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के नालंदा से है। जहां महज 12 घंटे के अंदर दो लोगों की गोली मारकर हत्या के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन शब्द पर विराम लगा दिया है। गौरतलब है कि मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के मकदुआने गांव में भतीजे सुनील यादव ने अपने चाचा बुधन यादव को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी रीना देवी ने बताया कि बुधन यादव का अपने भतीजे सुनील यादव से 1 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि रीना देवी की पहली शादी बुधन यादव के बड़े भाई राजेंद्र यादव से हुई थी। जिसकी मौत बीमारी के कारण हो गई थी। पहले पति राजेंद्र यादव की मौत के बाद परिजनों ने रीना देवी का विवाह राजेंद्र यादव के छोटे भाई बुधन यादव से कर दिया ।

सुनील यादव एक बीघा जमीन के ऊपर नजर लंबे समय से था। राजेंद्र यादव की मौत के बाद सुनील यादव को लगा कि जमीन उसके नाम से हो जाएगी लेकिन परिजनों ने रीना देवी का विवाह राजेंद्र यादव के छोटे भाई बुधन यादव से कर दी। जिससे जमीन हड़पने के ऊपर सुनील यादव का पानी फिर गया।

इसी से खुन्नस खाए सुनील यादव अक्सर रीना देवी एवं उनके परिवार के साथ झगड़ा किया करता था। आज भी इसी जमीन को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद सुनील यादव ने पिस्टल निकालकर बुधन यादव के ऊपर गोली चला दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस में घटना के पीछे जमीनी विवाद बता रही है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article