जमीनी विवाद में महिला के घर में घुसकर लूटपाट के बाद लगाई आग, 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार में जमीनी विवाद को लेकर घर में घुसकर लूटपाट के बाद घर में आग लगा दिया। देखते ही देखते आग पूरे घर में लग गई। आसपास के ग्रामीण घर में लगे आपको देखकर काफी भयभीत हो गए। इस दौरान कुछ ग्रामीण आग को बुझाने के लिए प्रयास कर रहे थे। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना सलमारी ओपी क्षेत्र के जितवारपुर गांव की है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने 9 लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है। मामले के बारे में बताया जा रहा है कि जितवारपुर गांव रहने वाली सरेका खातून का जमीनी विवाद गांव के मो इलियास के साथ चल रहा था।

इस जमीन को लेकर न्यायालय में मामला अभी चल रहा है। लेकिन इसके बावजूद मो इलियास उस जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर अपने सहयोगियों के साथ पीड़ित महिला के घर में घुसकर पहले लूटपाट किया। इसके बाद घर में आग लगा दी। आग लगने से महिला का पूरा घर जलकर राख हो गया है। पीड़ित महिला के द्वारा 9 नामजद अभियुक्त के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जिसमें मोहम्मद इलियास के अलावे मो मोहिउद्दीन, मो राहत, मो गोपी, मो उमर, मो मुस्लिम, नजरिन, निशा, मो परवेज शामिल है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी अभी फरार है। प्रीता की माने तो इस घटना में उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई की मांग प्रशासन से प्रीत आने की है।

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article