जमीनी विवाद में हुई सिल्क व्यवसायी की हत्या, 5 लाख रुपये की दी गई थी सुपारी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में नाथनगर थाना क्षेत्र के केबी लाल रोड में सिल्क व्यवसायी मोहम्मद अफजाल की गोली मारकर अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या मामले का खुलासा कर दिया है। हत्य़ा के बाद परिजनों के द्वारा इरशाद नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया गया था।

जिसके बाद पुलिस की कई टीमें लगातार जांच में जुटी हुई थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की छानबीन के क्रम में शाहरुख नामक अपराधी की पहचान हुई जो एक माह पहले ही जेल से छूट कर आया था। जिसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि इरशाद के द्वारा हत्या को लेकर पांच लाख की सुपारी दी गई थी।

वहीं उसने बताया कि जमीन को लेकर विवाद में हत्या की साजिश रची गई थी। हत्याकांड में कुल 6 लोग शामिल थे। जिसमें शाहरुख की गिरफ्तारी की गई है। वहीं पांच अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article