News PR Live
आवाज जनता की

जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन, जिला प्रशासन नहीं ले रहा सुध

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में किसान अपनी जमीन का उचित मुआवजा कि मांग को लेकर बिगत एक वर्ष से रामनगर थाना क्षेत्र के कंतपुर गांव के बगीचा में 8 मौजों के लगभग 250 किसान प्रत्येक रविवार को धरना देते चले आ रहे हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के कानों पर अबतक जूं नहीं रेंग रहा है।

मुंगेर से मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क निर्माण के लिए इन किसानों कि जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है। धरना पर बैठे किसानों कि माने तो जिला निबंधन कार्यालय में उनकी जमीन का मूल्य 4लाख 21हजार 200 रुपये प्रति डिसमिल है। सरकार उनकी जमीन का मुआवजा 10हजार 313 रुपये प्रति डिसमिल दे रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

जो काफी कम है। जिसको लेकर किसानों में काफी आक्रोश है। किसानों कि मांग है कि कम से कम जिला निबंधन कार्यालय में उनकी जमीन का जो मूल्य है। वो उन्हें दिया जाए और जबतक उनकी मांग न मानी जायेगी तबतक उनका ये धरना जिला प्रशासन के विरोध में चलता रहेगा।

मुंगेर से मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क निर्माण के लिए जिन 8 मौजों से जमीन अधिग्रहण किए जाने है। उनके नाम इस प्रकार है-जानकीनगर, चंदनपुरा, नौआगढ़ी,महमदा,पाटम,सोहिलचक, मिल्कीचक, गढ़ी रामपुर है। इन मौजों के लगभग 250 किसानों कि लगभग 60 एकड़ जमीन जिसकी लम्बाई लगभग 5 किलोमीटर है जिसपर भू अर्जन बिभाग ने पिलरिंग तो करदिया है परन्तु जिमिन का उचित मुआवजा किसानों को नही मिलने के कारण उसपर सड़क निर्माण का कार्य अबतक शुरू नही हो पाया है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.