जमीन के बटवारा को लेकर दो पाटीदारो के बीच हुए मारपीट में चली गोली।

Patna Desk

 

मोतिहारी में जमीन के बटवारा को लेकर दो पाटीदारो के बीच हुए मारपीट में गोली चली है। गोली एक युवक के पेट में गोली लगी है। जिसका इलाज मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में रुपड़ी गांव की है। घटना के संबंध में घायल श्री नारायण साह ने बताया कि गुरुवार की दो पहर शंभू साह अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ परबाबा के नाम के जमीन को जोतने गया था, शंभू साह जैसे जमीन जोतना शुरू किया वैसे ही मैं जा कर रोक दिया, इसको लेकर दोनो के बीच विवाद शुरू हो गया, देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, इस दौरान राजकिशोर साह गोली चला दिया, पहला गोली चलाया तो बच गए लेकिन दूसरा गोली मेरे पेट में लग गया, गोली लगने के बाद सभी वहा से फरार हो गया, 15 कट्टा जमीन जोतने गया था शंभू

श्री नारायण ने बताया की हम लोगो के परबाबा के दो भाई थे, देवकी साह और भोला साह देवकी साह के बंसज शंभू साह है और भोला साह के बंसज हम लोग है। आज तक जमीन का बटवारा नहीं हुआ है। इसको लेकर को बार पंचायती भी हुआ लेकर शंभू साह नहीं मान रहा था, एक माह पहले भी आखरी पंचायती हुआ था, लेकिन बात नहीं माना आज शंभू साह अपने घर के अन्य सदस्य राजकिशो साह बृज किशोर साह सहित अन्य सदस्यों के साथ 15 कट्टा जमीन जोतने गया था, जिसे देख हम रोकने गया, गोली लगने पर श्री नारायण के परिजन घटना की सूचना मुफ्फसिल पुलिस को दिया, और इलाज के लिया निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

क्या कहते है थानाध्यक्ष

मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि दो पटीदार के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चला आ रहा था, इसी को लेकर दोनो पाटीदार के मारपीट हुआ,और गोली चल गई, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर दोनो तरफ से 4 व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। वही घायल का निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।जहा इलाज चल रहा है।

Share This Article