जमीन के लिए भाई बना भाई का दुश्मन, अपने ही हत्या की झूठी साजिश में फंसाया, न्याय के लिए भटक रहा बेगुनाह आरोपी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कहते हैं न कि भाई से बड़ा कोई दोस्त नहीं और भाई के जैसा कोई दुश्मन नहीं। इसकी बानगी मोतिहारी में देखने को मिल रही है। छौड़ादानो थाना क्षेत्र के बरवा पश्चिम गांव में जहां के एक सहोदर भाई ने ऐसा कारनामा किया है कि भाई का भाई पर से विश्वास उठ जाये।

चंद संपत्ति का लालच एक भाई को एक भाई का दुश्मन बना दिया। भाई ने अपने ही भाई को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए एक साजिश रची व सीसीटीवी कैमरे के सामने अपने ही लोगों द्वारा खुद की हत्या की झूठी साजिश रची और अपने भाई पर अपनी हत्या के प्रयास के मामले में झूठा केस भी दर्ज करवा दिया। ऐसा आरोप पीड़ित छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई पर लगाया है। आलम ये है कि उसका भाई आज न्याय की गुहार लगाने के लिए भटक रहा है।

जानकारी के मुताबिक चंदेश्वर प्रसाद नाम के व्यक्ति अपने छत पर सो रहे थे। इस दौरान ही कुछ लोग जिनके हाथ में बंदूक है। ये सभी चुपके से उस सोए हुए व्यक्ति के पास आते हैं और उसका गर्दन दबाने का प्रयास करते हैं। उसके बाद ये वीडियो खत्म हो जाता है और आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि सबके हाथ में हथियार होने के बावजूद ये सभी लोग उस से व्यक्ति का गर्दन दबाने का प्रयास करते हैं। कोई उसपर बंदूक अथवा अन्य चीजों से हमला नही करता है।

बल्कि सिर्फ गर्दन दबाने का प्रयास करता है और उसके बाद ये वीडियो खत्म हो जाता है। विडंबना देखिए हमारे बिहार पुलिस के अधिकारी उस वीडियो की बिना जांच किए उसके दूसरे भाई पर हत्या के प्रयास का मुकदमा कर देती है और उसी रात पुलिस आरोपित भाई के घर उसके परिजनों के साथ छापेमारी करती है और उसके परिजन अपने चाचा के घर का कई कीमती सामान अपने साथ ले जाते हैं और पुलिस उनका साथ देती है। ऐसा आरोप पीड़ित भाई ने मीडिया को दिए बयान में लगाया है।

अब जरा उस छापेमारी के समय का भी आप सीसीटीवी फुटेज देखिये कैसे इस केस के पीछे छौरादानो व लखौरा पुलिस आती है और आरोपित भाई के घर व दुकान में छापेमारी करती है और दूसरे भाई के परिजन वहां से कई कीमती सामानों को अपने साथ लेकर चले जाते हैं। दरअसल ये पूरा मामला  दो भाइयों चंदेश्वर प्रसाद और हरिशंकर प्रसाद के बीच का सम्पति विवाद का है। दोनों भाई अब बूढ़े होने के कगार पर हैं लेकिन अबतक दोनों भाइयों में संपत्ति का बंटवारा नहीं हुआ है।

जिसके कारण आरोपित भाई जो रिश्ते में छोटा है। कई बार गांव मे पंचायती भी कार्रवाई कर चुकी है। कई जतन करवाए लेकिन उसका भाई उसे उसका हिस्सा नहीं दे रहा है और उसके करोड़ों की संपत्ति पर अपना हक जमाये बैठा है। जैसा कि उसके छोटे भाई का कहना है। जिसके कारण मोतिहारी कोर्ट में बंटवारा शूट भी हुआ है और बड़ा भाई उसे संपत्ति में हिस्सा नहीं देना चाहता है। इसी को लेकर उसने एक सोची समझी साजिश के तहत वो वीडियो क्लिप बनवाया और उस आधार पर पुलिस को मिलाकर उसने अपने छोटे भाई पर एक झूठा मुकदमा कर दिया ताकि वो जेल चला जाए।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article